ड्राइविंग लाइसेंस के स्मार्ट कार्ड में चालक किया गलत

जिला परिवहन बांका कार्यालय की लापरवाही की वजह से लाइसेंस रेनुअल के बाद स्मार्ट कार्ड में चालक का नाम ही बदला गया

By SHUBHASH BAIDYA | December 14, 2025 9:17 PM

बौंसी. जिला परिवहन बांका कार्यालय की लापरवाही की वजह से लाइसेंस रेनुअल के बाद स्मार्ट कार्ड में चालक का नाम ही बदला गया. लाइसेंस धारक बौंसी थाना क्षेत्र के अचारज मोहल्ला निवासी रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि अपना ड्राइविंग लाइसेंस रेनुअल के लिए जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन दिया था. डाक विभाग के द्वारा जब अनुज्ञप्ति पत्र प्राप्त हुआ तो उसमें अनुज्ञप्ति पत्र संजीव कुमार शर्मा के नाम से है. लेकिन चालक अनुज्ञप्ति स्मार्ट कार्ड अजीत कुमार, पिता रमेश यादव, घर पैसराह, पोस्ट सिमुलतला, थाना चांदन अंकित है. साथ ही लाइसेंस नंबर बीआर 51 20250004657 है. इस त्रुटि की वजह से संबंधित चालक को पहचान और वैधता से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लाइसेंस धारक के अनुसार रेनुअल के समय सभी दस्तावेज सही ढंग से जमा किए गए थे. इसके बावजूद स्मार्ट कार्ड पर नाम में बदलाव हो जाना विभागीय लापरवाही की ओर इशारा करता है. मामले को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी अन्नू कुमारी ने बताया कि मामले की पड़ताल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है