टीएलएम मेले में उत्क्रमित मध्य विद्यालय ललमटिया व प्राथमिक विद्यालय गाजियाडीह के मॉडल को प्रथम स्थान
टीएलएम मेले में उत्क्रमित मध्य विद्यालय ललमटिया व प्राथमिक विद्यालय गाजियाडीह के मॉडल को प्रथम स्थान
बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संकुल में सोमवार को टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया. बभनगामा संकुल के साथ-साथ कैरी संकुल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मेला में सीआरसी अंतर्गत विद्यालय के शिक्षक प्रतिभागी ने भाग लिया. कक्षा एक से पांच पर आधारित मॉडल टीएलएम का प्रदर्शन किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय ललमटिया व प्राथमिक विद्यालय गाजियाडीह के मॉडल को प्रथम स्थान, प्राथमिक विद्यालय अंबोना को द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय भीखनपुर को तीसरा पुरस्कार दिया गया. यह पुरस्कार विद्यालयों के प्रधानाध्यापक क्रमशः शिवेंद्र कृष्ण पांडे, मनोज कुमार, भोला पासवान और संदीप कुमार को दिया गया. ललमटिया विद्यालय की शिक्षिका नीतू कुमारी के प्रस्तुतीकरण को सराहा गया. इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षा विभाग के लोग और शिक्षक गण मौजूद थे. विद्यालय के द्वारा बेहतरीन मॉडल बनाया गया था. मालूम हो कि कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में तरक्की, विकास और कौशल विकास की जागरूकता में जागृति एवं प्रतिस्पर्धा पैदा करना है. कैरी विद्यालय में निर्णायक मंडल में क्रमशः संचालक राजीव रंजन, समन्वयक मारूफ अंसारी, विज्ञान शिक्षक सुमित कुमार, गौतम कुमार एवं सौरभ कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
