एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी का विधायक ने लिया जायजा

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी का विधायक ने लिया जायजा

By SHUBHASH BAIDYA | August 22, 2025 9:28 PM

बौसी . नगर पंचायत के सीएनडी खेल मैदान पर आगामी 25 अगस्त को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. कटोरिया विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिन-रात सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को बुलाने के लिए प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. खेल मैदान पर जमुई से टेंट निर्माण वाले आकर्षक हैंगर बनाने का काम कर रहे हैं. बताया गया की विशाल मंच भी यहां पर बनाया जायेगा. जबकि इसकी ठीक बगल में कार्यकर्ताओं के भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है. वाहन के माध्यम से पूरे कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रचार भी किया जा रहा है. विधायक ने बताया कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच सके इसकी तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर उन्होंने खेल मैदान पर चल रहे तैयारी का जायजा लिया और मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिए. मालूम हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ-साथ एनडीए के कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे. जहां उनके विचारों से कार्यकर्ताओं को नई दिशा मिल सकेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में कैसे जीत दर्ज होनी है. इस पर नेता अपनी बात कार्यकर्ताओं के समक्ष रखेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं से भी उनके राय लिए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है