रक्षाबंधन की खरीदारी को लेकर बाजार हुआ गुलजार

रक्षाबंधन को लेकर शुक्रवार को अमरपुर सहित विभिन्न बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ देखी गयी

By SHUBHASH BAIDYA | August 8, 2025 9:26 PM

अमरपुर. रक्षाबंधन को लेकर शुक्रवार को अमरपुर सहित विभिन्न बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ देखी गयी. शुक्रवार की सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी और राखी व मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गोला चौक, बस स्टैंड चौक, पुरानी चौक सहित प्रमुख स्थलों पर अस्थायी दुकानों की कतारें सज गयी, जहां रंग-बिरंगी राखियों की खरीदारी से माहौल पूरी तरह त्योहारमय हो गया. बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियों, डोरेमोन, छोटा भीम और स्पाइडरमैन डिज़ाइन के राखियों की जबरदस्त मांग रही, जिससे दुकानदारों की बिक्री में खासा इज़ाफा हुआ. सिर्फ राखियों की ही नहीं, बल्कि इस बार सजावटी थालियां, उपहार पैक और ड्राय फ्रूट्स के पैकेट भी लोगों की पहली पसंद बने. मिठाई दुकानों पर रसभरा, गुलाब जामुन, काजू कतली, लड्डू जैसे पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ आकर्षक पैकिंग वाले ड्राई फ्रूट्स भी खूब बिके. दुकानदारों का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार अधिक बिक्री हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है