बाजार में प्रेमिका को छोड़ प्रेमी हुआ फरार, घंटों चला ड्रामा
बाजार में प्रेमिका को छोड़ प्रेमी हुआ फरार, घंटों चला ड्रामा
बांका. शहर स्थित कटोरिया बस स्टैंड के समीप मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर दो महिला के बीच घंटों हायवोल्टेज ड्रामा चला. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी और लोगों ने अपने मोबाइल में उक्त घटना को कैद पर वायरल करने लगा. बताया जा रहा है कि कटोरिया राधानगर निवासी डब्लू कुमार ने कटोरिया तिलकपुर की युवती प्रियंका कुमारी के साथ प्रेम विवाह कर दोनों कोर्ट से शादी का कागजात तैयार करने के लिए बस से बांका पहुंचे. जैसे ही प्रेमी युगल बस स्टैंड पहुंचे कि वहां पूर्व से मौजूद लड़का पक्ष से एक महिला ने लड़का को बुलाकर कुछ देर तक बात किया और बगल स्थित दुकान से कुछ सामान की खरीदारी कर लाने की बात कहते हुए वहां से भगा दिया. कुछ देर बीत जाने के बाद लड़का जब दुकान से नहीं आया तो लड़की ने उक्त महिला के साथ विवाद करते हुए हो-हल्ला करने लगा और लड़का को मौके पर बुलाने की बात कहने लगा. हालांकि घंटों ड्रामा के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों महिला को समझा-बुझाकर गांव में जाकर मामले में पंचायत करने की बात करते हुए घर भेज दिया. वहीं इस घटना को लेकर पूरे दिन बाजार में चर्चा होती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
