पंजवारा बाजार में प्रेमी ने महिला को पीटा, गंभीर हालत में रेफर

पंजवारा बाजार के समीप बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक युवक ने अपनी साथी महिला के साथ मारपीट कर दी.

By GOURAV KASHYAP | September 10, 2025 6:54 PM

पंजवारा. पंजवारा बाजार के समीप बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक युवक ने अपनी साथी महिला के साथ मारपीट कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की बेरहमी से की गयी पिटाई के बाद महिला बेहोश होकर सड़क किनारे गिर गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपित युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया. घायल महिला को तत्काल पंजवारा अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बाराहाट अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, दोनों पहले से शादीशुदा हैं और अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. करीब चार महीने से महिला अपने प्रेमी के साथ झारखंड के एक गांव में किराये के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बुधवार को दोनों बाजार पहुंचे थे. जहां किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मामला हिंसा तक पहुंच गया. इस संबंध में पंजवारा थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. हालांकि, अभी तक पीड़िता की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है