मंदिन समेत मेला परिसर को चालीस सेक्टर में बांटा, 20 सीसीटीवी से निगरानी
शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला पदाधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त निर्देश जारी किया
तेलडीहा दुर्गा मंदिर में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जोर-शोर से हो रही तैयारी शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिबंशपुर तेलडीहा दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला पदाधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त निर्देश जारी किया है. निर्देश में दुर्गा मंदिर के बाहर तेलडीहा गांव बगीचा पार्किंग स्थल, बदुआ नदी पुल के पास, मंदिर परिसर के तरोणद्वार, मंदिर के उत्तरी सड़क मोड़, मंदिर के दक्षिण मुख्य द्वार बलि स्थल, मंदिर प्रवेश द्वार, मंदिर के पुरब, मंदिर के निकास द्वार, मुंडन संस्कार स्थल, मंदिर के कंट्रोल रूम सहित मेला को चालीस सेक्टर में बांट कर सभी सेक्टर में दो पाली में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी काे प्रतिनियुक्त किया गया है. मेला परिसर में 20 सीसीटीवी कैमरा व 2 पीटीजी कैमरे लगाये गये हैं, जिससे कंट्रोल रूम में बैठकर मेला के प्रत्येक गतिविधि का निरीक्षण किया जा सके. डलिया चढ़ाने वाले एवं पाठे बलि देने वाले श्रद्धालुओं के लिये सात फीट ऊंची बांस बल्ले पर तार की जाली मजबूत बैरिकेडिंग की गयी है. साथ ही बदुआ नदी पुल पर बांस द्वारा बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं मेला परिसर में विगत वर्ष से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी व महिला, पुरुष पुलिस बल काे प्रतिनियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
