मुखिया ने शीतल पेयजल मशीन का किया उदघाटन
मुखिया ने शीतल पेयजल मशीन का किया उदघाटन
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत गौरीपुर व कैथा टीकर गांव में शीतल पेयजल मशीन का शुभारंभ हुआ. जिसका उदघाटन सोमवार को पंचायत के मुखिया आशुतोष सिंह उर्फ शंकर सिंह ने फीता काटकर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इन दोनों गांवों में काफी दिनों से पानी की समस्या थी. लेकिन उनके कार्यकाल में दोनों गांवों में पीएचईडी से पानी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. अब शुद्ध व शीतल पानी की नई मशीन लग जाने से यहां के लोगों को पानी की समस्या नही होगी. मुखिया ने कहा कि पंचायत के सभी गांवों का एक समान विकास किया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन लाभुकों रामनगर की सुमा देवी व खुश्बू देवी तथा वनवर्षा गांव की जासो देवी को तीन-तीन हजार रुपये का चेक दिया. इस मौके पर वार्ड सदस्य अनुज कुमार सिंह, विधान चंद्र सिंह, पंचायत सचिव पंकज महतो, महीप सिंह, बबलू कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
