नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में चकझोरा टीम विजयी

प्रखंड के तिलकपुर गांव में विगत 28 एवं 29 अप्रैल को खेले गये दो दिवसीय दीपक सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में चकझोरा की टीम विजयी रही.

By SHUBHASH BAIDYA | April 30, 2025 9:54 PM

बांका/रजौन. प्रखंड के तिलकपुर गांव में विगत 28 एवं 29 अप्रैल को खेले गये दो दिवसीय दीपक सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में चकझोरा की टीम विजयी रही. इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बांका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 6 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गये. वहीं जबाब में चकझोरा की टीम ने 5.2 ओवर में ही 102 रन बनाते हुए जीत दर्ज करा दिया. बतादें कि इस दो दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के अलावा स्व. दीपक सिंह के पिता मनोज सिंह, ओड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल, रजौन पैक्स अध्यक्ष विभाष साह, जदयू विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी चौधरी एवं जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष बमशंकर चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया था. वहीं फाइनल मुकाबले के विजेता चकझोरा की टीम को स्व. दीपक सिंह के पिता मनोज सिंह के हाथों 15 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता बांका की टीम को रजौन पैक्स अध्यक्ष विभाष साह के हाथों 10 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया. इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच चकझोरा के राहुल 4G को जबकि मैन ऑफ द सीरीज से चुलबुल पांडेय को नवाजा गया. वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में ग्रामीण संतोष कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, निलेश सिंह, प्रियरंजन सिंह, रूपेश कुमार यादव सहित समस्त तिलकपुर ग्रामवासी का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है