बीईओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण, उपस्थिति सुधारने का दिया निर्देश

बीईओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण,

By GOURAV KASHYAP | September 2, 2025 10:11 PM

बांका. बाराहाट प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमोद कुमार ने मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में पठन पाठन एवं मध्याह्न भोजन सहित शिक्षकों की उपस्थिति के अलावा बच्चों की उपस्थिति की जांच पड़ताल की. विद्यालय पहुंचे अधिकारी बच्चों की कम उपस्थिति देखकर विद्यालय प्रधान को जमकर फटकार लगायी. अधिकारी ने पाया कि कुल नामांकित बच्चे 536 की जगह मात्र 95 बच्चे उपस्थित थे. इस स्थिति से तत्काल विद्यालय प्रधान को उबरने की सलाह दी और कड़ाई से इसका अनुपालन करने का निर्देश दिया. हालांकि विद्यालय प्रधान विजय कुमार चौधरी ने स्थानीय पर्व होने का हवाला देते हुए बच्चों की कम उपस्थिति की वजह बतायी. लेकिन कुल मिलाकर विद्यालय की व्यवस्था देखकर अधिकारी ने नाराजगी जतायी. उन्होंने अगली जांच में आने के पूर्व विद्यालय प्रधान को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की कड़ी हिदायत दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है