शंभुगंज-ढलवा मोड़ खेसर मार्ग पर डायवर्सन में घंटों तक फंसी रही एंबुलेस
झखरा और प्रतापपुर गांव के बीच पुलिया निर्माण कार्य को लेकर बनाये गये डायवर्सन से ना केवल वाहन चालक, बल्कि आमजन भी परेशान हो गये हैं.
शंभुगंज. शंभुगंज-ढलवा मोड़ से खेसर जाने वाले मुख्य मार्ग पर झखरा और प्रतापपुर गांव के बीच पुलिया निर्माण कार्य को लेकर बनाये गये डायवर्सन से ना केवल वाहन चालक, बल्कि आमजन भी परेशान हो गये हैं. लगातार इस जगह कभी डायवर्सन के पानी में बह जाने तो कभी कीचड़ हो जाने से वाहन चालक परेशान हैं. रविवार को भी सुबह में इस घटिया डायवर्सन में वाहन के फंस जाने के कारण करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. सबसे परेशानी की बात तो यह है कि घटिया डायवर्सन के कारण लगे जाम में सीएचसी शंभुगंज का एक एंबुलेंस भी चार घंटे तक फंसा रहा. गनिमत तो यह रही की एंबुलेंस अस्पताल से मरीज को उनके घर छोड़ने के बाद सीएचसी लौट रही थी. वरना अगर इमरजेंसी मरीजों को लेकर एंबुलेंस अस्पताल आने वक्त फंसती तो कोई भी अनहोनी की घटना हो सकती थी. विदित हो कि उक्त डायवर्सन से होकर प्रतापपुर, करंजा, करहरिया, भरतशीला, मालडीह, परमानंदपुर बंधुडीह, जगन्नाथपुर सहित चार दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों का परेशानी का सबब बन गया है. ऐसे में घटिया डायवर्सन के कारण लोगों को 10 किलोमीटर घूम कर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ता है. जिसके कारण क्षेत्र के परमानंदपुर मालडीह, भरतशीला, झखड़ा आदि पंचायत के लोगों में संवेदक के प्रति गहरा आक्रोश है. बताया जा रहा है कि गुणवत्ता पूर्ण डायवर्सन का निर्माण संवेदक के द्वारा आज तक नहीं किया गया, जिसके कारण लोगों के लिए यह डायवर्सन जी का जंजाल और परेशानी का सबब बन गया है. लोगों ने डीएम से घटिया डायवर्सन निर्माण कार्य करने को लेकर इसकी जांच कर दोषी संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार द्वारा बताया गया कि पुलिया की ढलाई हो गयी है, जल्द ही एप्रोच रोड बना दिया जायेगा, जिससे आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
