बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान को सशक्त बनाने पर शिक्षिका हुई सम्मानित

चांदन प्रखंड के मध्य विद्यालय भनरा की सहायक शिक्षिका ज्योति कुमारी को ‘निपुण शिक्षक’ का अवार्ड मिला है.

By SHUBHASH BAIDYA | November 22, 2025 8:23 PM

मध्य विद्यालय भनरा की शिक्षिका ज्योति कुमारी को मिला ‘निपुण-शिक्षक’ पुरस्कार

कटोरिया/चांदन. मिशन निपुण बिहार के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सशक्त बनाने में उत्कृष्ट योगदान देने को लेकर चांदन प्रखंड के मध्य विद्यालय भनरा की सहायक शिक्षिका ज्योति कुमारी को ‘निपुण शिक्षक’ का अवार्ड मिला है. पटना स्थित न्यू सचिवालय के मदन मोहन झा सभागार में शनिवार को आयोजित समारोह में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा बी राजेंद्र की मौजूदगी में प्राथमिक शिक्षा सह राज्य एफएलएन मिशन बिहार की निदेशिका साहिला ने शिक्षिका ज्योति कुमारी को निपुण शिक्षक प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. सहायक शिक्षिका को उनकी प्रतिबद्धता, नवाचार व गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण निर्माण को लेकर किए गए उत्कृष्ट कार्य पर ‘निपुण शिक्षक’ का सम्मान प्रदान किया गया. जानकारी के अनुसार, शिक्षिका ने सरल, रोचक व बाल-मैत्रीपूर्ण गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सीखने के प्रति उत्साहित व सक्रिय बनाने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. बच्चों की सीखने की गति, समझ व सहभागिता को बढ़ाने के लिए उनके द्वारा अपनायी गयी शिक्षण पद्धतियां जिले में एक आदर्श के रूप में स्थापित हुई है. मिशन निपुण के लक्ष्यों की प्राप्ति में शिक्षिका ज्योति कुमारी द्वारा प्रदर्शित समर्पण, नवाचारी शिक्षण तकनीकों तथा शैक्षणिक नेतृत्व को शिक्षा विभाग द्वारा विशेष रूप से सराहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है