शंभुगंज में किशोर का संदेहास्पद मौत, परिजनों में मचा कोहराम
शंभुगंज में किशोर का संदेहास्पद मौत, परिजनों में मचा कोहराम
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के भागवतचक गांव में एक 12 वर्षीय किशोर का संदेहास्पद स्थिति में घर में ही मौत हो गयी. घटना के वक्त उसके घर में परिवार के कोई सदस्य नहीं थे. जब वापस लौटे तो सौरभ कुमार उम्र 12 का घर में पड़ा शव देखकर दंग रह गये. घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गयी. इसके बाद फिर देखने के लिये वहां लोगों की भीड़ लग गयी. जानकारी के अनुसार भागवतचक गांव के विकास कुमार के पुत्र सौरभ कुमार उम्र 12 मंगलवार की सुबह अपने घर पर था. उसके पिता विकास कुमार और मां झुना देवी गांव में ही किसी कार्य से पड़ोस के घर गयी थी. इसी बीच जब वापस लौट कर आयी तो देखा कि उसका पुत्र सौरभ कुमार की मौत हो गया है और शव घर में पड़ा हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीण सूत्रों की माने तो सौरभ कुमार अपने ही गले में फंदा डालकर आत्महत्या की हैं. मृतक दो भाई तीन बहन था. इस घटना के बाद उसके मां झुना देवी और पिता विकास कुमार का रो रो कर बुरा हाल है. मालडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया की भागवतचक गांव में 12 वर्षीय किशोर का संदेहास्पद मौत की जानकारी उन्हें भी मिली हैं. किशोर वर्ग 6 में पढ़ाई कर रहा था. इस घटना के बाद उसके परिजनों में मातम का माहौल हैं. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह के चर्चे हो रहे हैं. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने घटना की जानकारी से अभिज्ञता जताया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
