कोहरा के कारण बाइक दुर्घटना में सर्वे अमीन व युवक घायल

कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे कारण अलग-अलग बाइक दुर्घटना में सर्वे अमीन व एक युवक जख्मी हो गया

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | December 19, 2025 6:26 PM

कटोरिया चौक व दर्दमारा बॉर्डर के समीप दुर्घटना

कटोरिया.

कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे कारण अलग-अलग बाइक दुर्घटना में सर्वे अमीन व एक युवक जख्मी हो गया. कटोरिया चौक व दर्दमारा बॉर्डर के समीप उक्त दुर्घटनाएं घटित हुई. दोनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. कटोरिया चौक पर सामने से आ रहे अनियंत्रित वाहन से बचने के क्रम में कटोरिया में कार्यरत सर्वे अमीन प्रभात कुमार सिंह (27वर्ष) पिता अखिलेश सिंह ग्राम मथुराचक जिला वैशाली जख्मी हो गए. मुड़ियारी मोड़ स्थित डेरा से वे बाइक से गर्म पानी लेने कटोरिया चौक आए थे. तभी वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए. कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर दर्दमारा बॉर्डर के समीप स्पीड ब्रेकर पर हुई बाइक दुर्घटना में मो ताहिर रजा (29 वर्ष) पिता मो कलाम अंसारी ग्राम विदायडीह थाना बांका जख्मी हो गया. जख्मी बाइक चालक ने बताया कि वह अपने भाई मो अनीर को जसीडीह स्टेशन छोड़ने जा रहा था. कोहरा के कारण स्पीड ब्रेकर नहीं दिखने से बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है