हर घर नल का जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू

कटोरिया विधान सभा अंतर्गत कटियारी पंचायत के चार अलग-अलग गांवों में हर घर नल का जल योजना के तहत नवनिर्मित जलमीनार से शुद्ध पेयजल आपूर्ति का शुभारंभ हुआ.

By MD. TAZIM | June 6, 2025 11:24 PM

विधायक ने चार गांवों में ग्राम जलापूर्ति योजनाओं का किया उद्घाटन

कटोरिया/जयपुर. कटोरिया विधान सभा अंतर्गत कटियारी पंचायत के चार अलग-अलग गांवों में हर घर नल का जल योजना के तहत नवनिर्मित जलमीनार से शुद्ध पेयजल आपूर्ति का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि सह कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम ने बारी-बारी से चारों गांवों में स्थित जलमीनार कैंपस में फीता काटकर इस योजना का उदघाटन करते हुए आमजनों को समर्पित किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखकर पेयजल संकट को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के तौर पर कटियारी पंचायत के चारों गांवों में हर घर नल का जल योजना के तहत वाटर सप्लाई शुरू करायी गयी है. ताकि आमजनों को उनके घरों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सके. उन्होंने कहा कि राज्य में चल रही डबल इंजन की सरकार में चहुंमुखी विकास हुआ है. गांव-गांव तक सभी बुनियादी सुविधाओं की सुदृढ व्यवस्था करने को लेकर बिहार सरकार प्रतिबद्ध है. शुक्रवार को कटियारी पंचायत के वार्ड नंबर चौदह के जरूवाडीह गांव, वार्ड नंबर चौदह के कुमरबांक गांव, वार्ड नंबर आठ के रूपदेसार गांव व वार्ड नंबर तेरह के बरहबेहरा गांव में पीएचइडी द्वारा निर्मित सभी योजनाओं का विधायक के हाथों समारोहपूर्वक उदघाटन हुआ. इस मौके पर कटियारी पंचायत मुखिया सोमलाल किस्कू, मंडल अध्यक्ष भोला यादव, मंडल मंत्री सुनीता, मंडल महामंत्री मुनिया मुर्मू, मंडल मंत्री सुकेश यादव, पुष्पक यादव, अन्य सक्रिय कार्यकर्ता व गणमान्य लोग काफी संख्या में मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है