टोटो के धक्का से छात्र जख्मी
टोटो के धक्का से छात्र जख्मी
शंभुगंज. शंभुगंज- ढलवा मोड़-खेसर सड़क के विष्णुपुर गांव के पास टोटो के धक्के से साइकिल सवार छात्र जख्मी हो गया. वहीं टोटो को चालक लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग पर विष्णुपुर गांव के पास साइकिल सवार छात्र शिशु कुमार टोटो के धक्के से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि शिशु कुमार अपने साइकिल से रिश्तेदार के घर प्रतापपुर गांव जा रहा था. जहां विपरीत दिशा से तेज रफ्तार टोटो ने साइकिल में धक्का मार दिया. जिससे शिशु कुमार गिरकर जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलाकर फिर घर जाने के लिए डिस्चार्ज कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
