मकर संक्रांति को ले बाजारों में जमकर हुई खरादारी, भीड़ से लगता रहा जाम
मकर संक्रांति पर्व को लेकर क्षेत्र के बाजारों में मंगलवार को खूब रौनक रही. तिलकुट की खरीदारी के लिए दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी.
फुल्लीडुमर. मकर संक्रांति पर्व को लेकर क्षेत्र के बाजारों में मंगलवार को खूब रौनक रही. तिलकुट की खरीदारी के लिए दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक-चौराहों और बाजार में अस्थायी और स्थायी तिलकुट की दुकानें सजी है. हर ओर तिलकुट की मिट्टी खुशबू बिखरती रही. लोग पूरे दिन तिलकुट, दही-चूड़ा, गुड़ सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी करते रहे. जिसके चलते बाजारों में रौनक अपने चरम पर रही. बताया जा रहा है कि तिल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है और मकर संक्रांति पर इसका विशेष धार्मिक महत्व है. इसलिए लोग परिवार और रिश्तेदारों के लिए ज्यादा मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं. फुल्लीडुमर, खेसर, भितीया, गोड़ा, तेलिया मोड़, लिखनी कोझी, केंदुआर सहित अन्य बाजारों में खरीदारी को लेकर सुबह से दिनों भर लोगों की भीड़ जमी रही. कई फुटकर दुकानदारों के द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाने से दिनों भर जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही. जिससे ग्राहकों व राहगीरों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
