पंजवारा बाजार में अतिक्रमण पर सख्ती, 16 तक मिली मोहलत

अतिक्रमण से जकड़े पंजवारा बाजार में प्रशासन अब सख्त रुख में नजर आ रहा है

By GOURAV KASHYAP | December 11, 2025 7:31 PM

पंजवारा.

अतिक्रमण से जकड़े पंजवारा बाजार में प्रशासन अब सख्त रुख में नजर आ रहा है. गुरुवार को माइकिंग कर बाजार के सभी दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गयी कि वे तुरंत अतिक्रमण हटाना शुरू करें. माइकिंग के दौरान बताया गया कि 16 दिसंबर तक सभी दुकानदार अतिक्रमित जमीन खाली कर दें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई तय है. अंचल कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि लंबे समय से बाजार में सड़क किनारे दुकानों के फैलाव, अवैध कब्जे और वाहनों के अवैध खड़े होने से जाम की स्थिति बनी रहती है. कई बार यातायात बाधित होने के साथ दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है. अंचलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसमें किसी के साथ ढिलाई नहीं बरती जायेगी. प्रशासन ने दुकानदारों से अपील की है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटाकर सहयोग करें, ताकि बाजार को स्थायी रूप से अतिक्रमणमुक्त बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है