तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो युवक को मारी ठोकर, दोनों जख्मी
तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो युवक को मारी ठोकर, दोनों जख्मी
धोरैया. पुनसिया-धोरैया मुख्य मार्ग पर भगवानपुर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो युवक को ठोकर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में लोगों द्वारा दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डाॅ. गजाला प्रवीण ने दोनों जख्मियों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीपाथर निवासी करण कुमार दास और कृष्ण कुमार दास बाइक से धोरैया पुनसिया मुख्य मार्ग होते हुए अपने घर जा रहा था. इसी दौरान भगवानपुर पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ठोकर मार दिया. घटना में करण कुमार दास और कृष्ण कुमार दास जख्मी हो गया. ठोकर मारकर बोलेरो चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. वहीं घटना की सूचना पर धोरैया पुलिस ने अस्पताल पहुंच घटना के बारे में जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
