एसपी सीमा क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति का ले रहे जायजा, होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर की जा रही जांच

एसपी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में गश्ती बढ़ाए जाने के साथ साथ चौकीदार को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया

By AWADHESH KUMAR | September 9, 2025 7:11 PM

किशनगंज नेपाल के वर्तमान राजनीतिक हालात और हिंसा को देखते हुए जिले से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर गश्ती बढ़ाई गई है. एसपी सागर कुमार स्वयं थानाध्यक्ष से स्थिति की जानकारी लेते दिखे. विषेश रुप से नेपाल सीमा, बंगाल व अन्य सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसे लेकर मंगलवार से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ साथ भारत नेपाल सीमा पर पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सागर कुमार स्वयं व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे है. एसपी सागर कुमार ने सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि एहतियातन इंडो नेपाल बॉर्डर व भारत बांग्लादेश बोर्डर मार्ग के पास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. चेकपोस्टों में चेकिंग के दौरान हर आने जाने वाले वाहनों की डिक्की की तलाशी ली जा रही है. एसपी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में गश्ती बढ़ाए जाने के साथ साथ चौकीदार को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. सीमा पर आइडेंटिटी चेक करने का निर्देश दिया गया है. यहां बता दें की किशनगंज जिले के गलगलिया, जियापोखर, सुखानी, फतेहपुर, दिघलबैंक सहित आधा दर्जन थाने नेपाल सीमा से लगती है.इस कारण यहां विशेष रूप से चौकसी बरती जा रही है. गलगलिया के पास नेपाल बॉर्डर में विशेष रूप से चौकसी बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है