पत्नी के साथ मिलकर पुत्र ने वृद्ध पिता का तोड़ा हाथ व पैर, रेफर

क्स-रे रिपोर्ट के अनुसार, वृद्ध के शरीर की 20 जगहों पर टूट गयी है हड्डी

By SHUBHASH BAIDYA | December 3, 2025 7:27 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव में आपसी विवाद को लेकर पत्नी के साथ मिलकर पुत्र ने वृद्ध पिता को बुरी तरह से पीट दिया. और हाथ व पैर तोड़कर एक कमरे में बंद कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर गांव आये दामाद व पुत्री ने बुधवार को जख्मी वृद्ध पिता को स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया. जहां डॉ सौरभ सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी कमलेश्वरी यादव का एक्स-रे कराया. एक्स-रे रिपोर्ट के अनुसार, वृद्ध के शरीर की 20 जगहों का हड्डी टूटी हुई पायी गयी. इसके बाद चिकित्सक ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी वृद्ध ने बताया कि उन्हें दो पुत्र है. करीब 12 वर्ष पूर्व ही उन्होंने दोनों पुत्रों के बीच पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर दिया है. बंटवारे के बाद अपने छोटे पुत्र के साथ रहने लगे तथा उसके काम काज में हाथ बंटाने लगे. यह उनके बड़े पुत्र सार्जन कुमार को नागवार गुजर रहा था और आये दिन तरह-तरह की यातनाएं देकर उन्हें परेशान करते हुए छोटे पुत्र का काम काज करने से मना करने लगा. रविवार को सार्जन कुमार व उसकी पत्नी पूजा यादव ने लाठी व डंडा से मारपीट कर उनका हाथ-पैर तोड़ कर उन्हें घर में बंद कर दिया. बुधवार की सुबह उनकी पुत्री तथा दामाद रामचंद्रपुर इंटहरी गांव आये और उन्हें बंद कमरे से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल लाया. मामले को लेकर वृद्ध के द्वारा थाने में लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है