मोहनपुर आंगनबाड़ी का सामाजिक अंकेक्षण कार्य संपन्न

आंगनबाड़ी केंद्र मोहनपुर केंद्र संख्या 76 पर वार्ड सदस्य पल्लवी कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण की बैठक की गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | December 20, 2025 7:48 PM

बाराहाट. आंगनबाड़ी केंद्र मोहनपुर केंद्र संख्या 76 पर वार्ड सदस्य पल्लवी कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण की बैठक की गयी. जिसमें कई लाभुकों ने भाग लिया. सेविका पुष्पा देवी के द्वारा लाभुकों को आंगनबाड़ी केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं, टीकाकरण एवं बच्चों के रख-रखाव के बारे बताया गया. लाभुकों को बताया गया कि बिना केवाईसी एफआरएस के टीएचआर नहीं देने का प्रावधान है. इसलिए सभी लाभुक हर हाल में सभी बच्चे एवं गर्भवती धात्री का एफआरएस हर एक लाभार्थी को करवाना अनिवार्य है. तभी टीएचआर दिया जायेगा. इस बैठक में ग्राम पंचायत सोनडीहा उत्तरी के सरपंच विभाष सिंह सोनी जीविका पूनम देवी, सहायिका माला देवी, पिंकी देवी, इंदु देवी, रुतम देवी, ममता देवी, संजू देवी, मुन्नी देवी, सावित्री देवी सहित कई अन्य लोग मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है