हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करना जरूरी
चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर बांका में हुई बैठक
विद्यालय प्राचार्यों की प्रांत स्तरीय बैठक में बेहतर विद्यालय प्रबंधन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर चर्चा
बांका. चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर बांका में गुरुवार को शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारती शिक्षा समिति बिहार की ओर से प्रांत स्तरीय विद्यालय के प्राचार्यों की बैठक हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन भारती शिक्षा समिति के प्रांतीय सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, पीबीएस कॉलेज बांका के प्राचार्य सुधीर कुमार सिंह व विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर गया विभाग के निरीक्षक उमशंकर पोद्दार ने प्रस्तावना रखते हुए कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य समाज सेवा है, स्कूल के सभी भैया व बहनों का सुसंस्कृत व सुसज्जित जीवन शैली का विकास कैसे हो, विद्यालयों की गुणवत्ता बेहतर कैसे हो इसका समुचित आकलन करना आवश्यक है. वहीं प्रदेश सचिव ने मौजूद प्रधानाचार्यों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बेहतर श्रेणी हमारे विद्यालय की तब होगी, जब हम प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ चुनौतियों को स्वीकार करें. कहा कि हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करना होगा. पीबीएस कॉलेज के प्राचार्य ने पंडित मदन मोहन मालवीय, विवेकानंद व दयानंद सरस्वती का उदाहरण देते हुए शिक्षा के समग्र विकास की चर्चा की. कहा कि शिक्षक एक तराशे हुए हीरे के अनुभवी जौहर होते हैं. विद्यालय से बेहतर बालक तैयार हो, इसके लिए समर्पित भाव से निरंतर कार्य करें. शिक्षकों को पूर्ण तैयारी कर नयी तकनीकी को अपनाना होगा. बैठक में करीब सौ से अधिक प्राचार्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, जो दो दिनों तक इस बैठक में भाग लेंगे. मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
