जनता दरबार में छह मामलों का हुआ निबटारा
अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में अंचल सीआइ राजेश कुमार झा तथा दारोगा संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को जनता दरबार आयोजित हुई.
अमरपुर. अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में अंचल सीआइ राजेश कुमार झा तथा दारोगा संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को जनता दरबार आयोजित हुई. जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े छह आवेदन प्राप्त हुए. प्राप्त आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों के द्वारा प्रस्तुत कागजात का अवलोकन करते हुए सीआइ ने बलुआ गांव के अली, नंदलालपट्टी की सुनीता देवी, धर्मराय गांव की राधा देवी, भीमसैन गांव के यशवंत सिंह, कापरीचक गांव के महानंद कापरी व शहर के पंकज साह के मामले को समझौता के आधार पर ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. अंचल सीआइ ने बताया कि शनिवार को जमीन संबंधित विवाद को लेकर छह आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें पांच आवेदन विपक्षी के द्वारा जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर लेने से संबंधित था, जबकि एक आवेदन रास्ता विवाद से संबंधित था. प्राप्त सभी आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों के द्वारा प्रस्तुत कागजात का अवलोकन करने के पश्चात सभी विवाद का निबटारा कर दिया गया है. इस मौके पर राजस्व कर्मी कैसर आलम, दलपति अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
