भाई की कलाई पर राखी बांध, बहनों ने रक्षा का लिया वचन
भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया.
बौंसी. भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. मालूम हो कि रक्षाबंधन का यह पर्व भाई-बहन के प्रेम और बंधन का प्रतीक है. बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. बदले में भाइयों ने अपनी बहनों के प्रति प्रेम और देखभाल के प्रतीक के रूप में उपहार देते हुए उनका जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लिया. सुबह से ही बहने अपने घरों में मिठाई और पकवानों के साथ अपने भाइयों की कलाई में शुभ मुहूर्त से ही राखी बांधते नजर आई. बच्चों और युवाओं में इसे लेकर काफी उत्साह देखा गया. बच्चों को जहां कार्टून और म्यूजिक वाले राखी काफी पसंद आये. वहीं बड़ों को भाइयों ने सादगी पूर्वक धागों वाली रेशम की राखी बांधने का काम किया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी सजा कर उनके दीर्घायु होने की भी कामना की. राखी बांधने के पूर्व बहनों ने भाइयों को तिलक लगाया और उनकी आरती भी उतारी. सुबह होते ही स्नान कर नये-नये कपड़े पहन कर बहनों ने मंदिरों आदि में भी जाकर पूजा-अर्चना कर भाइयों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना ईश्वर से की. रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी की दुकानों, मिठाई दुकान, कपड़ों की दुकान के अलावा गिफ्ट सेंटर में भी खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
