सिगरेट व चाय नहीं देने पर दुकानदार को पीटा, प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के साहबगंज गांव निवासी नीतीश कुमार पिता उद्देश्य साह ने थाना में आवेदन देकर मथुरा गांव के राजू कुमार व मिट्ठू कुमार के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है
बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज गांव निवासी नीतीश कुमार पिता उद्देश्य साह ने थाना में आवेदन देकर मथुरा गांव के राजू कुमार व मिट्ठू कुमार के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने बयान में बताया है कि उनके पिता की साहबगंज चौक पर चाय की दुकान है. जिस पर वो बैठा था ,तभी रात्रि आठ बजे उक्त दोनों व्यक्ति आये और बोला कि दो चाय बनाओ और दो सिगरेट दो. इस पर उन्होंने बोला कि रात हो गयी है अब हम दुकान बढ़ा रहे हैं. चाय का बर्तन भी धोकर साफ कर रहे हैं. चाय नहीं बन सकता है और न ही दुकान में सिगरेट है. इसी बात को लेकर उक्त व्यक्ति गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया व धमकी दी कि हम दोनों मथुरा का रंगबाज हैं. हम लोग जब कहेंगे तब चाय बनाना पड़ेगा. इसी क्रम में दोनों व्यक्ति कहीं से दौड़कर लोहे की खंती लाया और उसके सिर पर मार दिया. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
