शारदीय नवरात्र आज से, तैयारी पूरी

शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिरों व घरों की साफ-सफाई के साथ ही पूजा को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विभिन्न दुर्गा मंदिरों के रंग रोगन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है.

By SHUBHASH BAIDYA | September 21, 2025 7:18 PM

धोरैया. शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिरों व घरों की साफ-सफाई के साथ ही पूजा को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विभिन्न दुर्गा मंदिरों के रंग रोगन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. प्रतिमा निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. सोमवार को मंदिरों सहित घरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ से इलाका गुंजायमान होने लगेगा. नवरात्र प्रारंभ होने की पूर्व संध्या पर आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए प्रखंड मुख्यालय बाजार सहित धनकुंड, कुर्मा, बबूरा, बटसार, पटवा आदि बाजारों में देर शाम तक काफी चहल-पहल बनी रही. खासकर पूजा सामग्री की दुकानों व फल दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी. नवरात्र को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है