शराब के साथ सात तस्कर व पीने के आरोप में 20 गिरफ्तार

उत्पाद टीम ने जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर शराब के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है

By SHUBHASH BAIDYA | December 16, 2025 7:05 PM

बांका.

उत्पाद टीम ने जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर शराब के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बौंसी थाना अंतर्गत सांझोंतरी उत्पाद बैरक के समीप से 11.100 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक तस्कर खगड़िया हाजीपुर निवासी कन्हैया पांडे को गिरफ्तार किया गया. जबकि चांदन थाना अंतर्गत दर्दमारा चेक पोस्ट के समीप से एक कार पर सवार संजय मोदक, गणेश सिंह, दिलीप राय, तपस कुमार, सुब्रत पॉल, सुधीर कुमार झा सभी ग्राम दिनहाटा जिला कुचबिहार (पश्चिम बंगाल) को 1.150 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. बौसी थाना अंतर्गत तिलारों के समीप से सबलपुर निवासी कन्हैया दास को दोबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. साथ ही शराब सेवन के आरोप में 19 व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके बाद सभी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है