लापता युवक की तलाश जारी, जांच में जुटी पुलिस
लापता युवक की तलाश जारी, जांच में जुटी पुलिस
पंजवारा. भूरना गांव निवासी निक्कू झा विगत तीन दिनों से लापता है. वह अपने ससुराल के लिए घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद से अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है. परिजन उनकी अचानक हुई इस गुमशुदगी से बेहद चिंतित हैं और किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं. सोमवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर श्रवण दस्ते की एक टीम भी पहुंची और आसपास के इलाके की गहन जांच-पड़ताल की. हालांकि टीम को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा, जिससे मामले की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पायी है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और युवक की सकुशल बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही निक्कू झा का पता लगा लिया जायेगा. गौरतलब है कि युवक की बाइक और एक मोबाइल फोन वीरानगढ़ गांव के पास स्थित नहर के किनारे लावारिस हालत में मिले थे. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वस्तुओं को जब्त कर लिया. इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा औपचारिक रूप से युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस अब कॉल डिटेल, संभावित रूट और व्यक्तिगत कारणों की भी जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
