एसडीएम ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

जिले भर में विगत दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रहा है. लोग अपने घर में दुबकने को मजबूर हैं. पर कुछ ऐसे लोग भी हैं

By SHUBHASH BAIDYA | December 23, 2025 6:49 PM

बांका. जिले भर में विगत दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रहा है. लोग अपने घर में दुबकने को मजबूर हैं. पर कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास सही गर्म कपड़े नहीं हैं. ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार रोज रात के अंधेरे में निकल रहे हैं और जहां असहाय, गरीब लोग मिल रहे हैं उन्हें गर्म कपड़ा कंबल मुहैया करा रहे हैं. मंगलवार की देर शाम अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम ने तीन जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. अब तक करीब 30 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा चुका है. मौके पर उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड की रात में ठिठुर रहे निसहाय लोगों को कंबल प्रदान करना नेक कार्य की अनुभूति कराता है. ऐसे मानव की सेवा से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है. कंबल वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा. मौके पर कार्यालय के वरीय लिपिक अंजनी कुमार, संतोष कुमार, नाजिर ओमप्रकाश सहित कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है