मुफ्त शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा की बढ़ाई गई तिथि : गौरव तिवारी

होली के इस शुभ अवसर पर यह एक विशेष तोहफा है,

By VINOD RAO | March 12, 2025 11:35 PM

-कक्षा प्रथम से अष्टम के लिए आगामी 30 मार्च को होगी स्कॉलरशिप परीक्षा

कटोरिया. निभा प्रकाश आनंदम ग्रुप ऑफ कंपनीज के सहयोग से दि विलेज स्कूल के सौजन्य से क्षेत्र के लोगों को होली पर्व के उपलक्ष्य पर एक बड़ी सौगात दी गयी है. स्कूल के डायरेक्टर गौरव कुमार तिवारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुफ्त शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा की तिथि बढ़ाई दी गयी है. दि विलेज स्कूल में कक्षा प्रथम से अष्टम तक मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा की तिथि 30 मार्च 2025 को निर्धारित की गई है. होली के इस शुभ अवसर पर यह एक विशेष तोहफा है, जो बच्चों के उज्जवल भविष्य की ओर एक कदम और बढ़ाएगा. अब क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चे ज्यादा समय में तैयारी कर सकते हैं व इस अद्भुत अवसर का लाभ उठा सकते हैं. स्कॉलरशिप परीक्षा पास करने वाले बच्चों को कक्षा प्रथम से अष्टम तक बिना किसी शुल्क के शिक्षा मुहैया करायी जाएगी. उक्त बच्चों को उत्तम व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी. उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य पिछडे समाज में बदलाव लाकर बच्चों को बेहतर अवसर प्रदान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है