मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के मथुरा निवासी राजू कुमार साह ने थाना में लिखित आवेदन देकर साहबगंज के अवधेश भगत व नीतीश कुमार भगत के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Abhay Kumar | January 12, 2026 7:19 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के मथुरा निवासी राजू कुमार साह ने थाना में लिखित आवेदन देकर साहबगंज के अवधेश भगत व नीतीश कुमार भगत के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं संध्या को चाय दुकान साहबगंज चाय पीने गया था. दुकान के सामने बाइक खड़ा किया था. दुकानदार का पुत्र मुझे बाइक हटाने के लिए कहने लगा. जब मैं बाइक हटाने में देर किया तो मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद में बाइक लेकर अपना घर चला आया व संध्या जब पुनः उसके दुकान पर अपना बकाया पैसा मांगने गया तो मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए लोहे की रड से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है