एसबीपी विद्या विहार बाैंसी हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

एसबीपी विद्या विहार बाैंसी हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

By SHUBHASH BAIDYA | August 17, 2025 12:23 AM

बौंसी. एसबीपी विद्या विहार बाैंसी में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सबसे पहले विद्यालय के निदेशक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रणविजय प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण किया. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत संगीत पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. शहीदों को स्मरण कर देशभक्ति गीत से माहौल को गमगीन कर दिया. मौके पर छात्र-छात्राओं की टोली के द्वारा परेड का भी आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि से स्काउट कमांडर सौम्या के द्वारा अनुमति मिलने के बाद परेड प्रारंभ किया गया व झंडे को सलामी दी गयी. विभिन्न हाउस की छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी टीम का नेतृत्व किया. मौके पर विद्यालय के सचिव शशिकांत विक्रम और प्राचार्य अंजनी कुमार सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को आवश्यक निर्देश दिया. मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को आजादी की दास्तान सुनाते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं को अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करने की सलाह दी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है