मारपीट में सरपंच व उसकी मां हुई जख्मी
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत केलाबाड़ी गांव में रविवार की सुबह पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी.
बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत केलाबाड़ी गांव में रविवार की सुबह पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष से सरपंच व उसकी मां जख्मी हो गयी. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने सदर थाने में लिखित आवेदन दिया है. जख्मी सरपंच नीतीश कुमार ने बताया कि पूर्व विवाद को लेकर पड़ोसी सुनील पंडित, विकास पंडित, हरिकिशोर पंडित पवन पीड़ित विनोद सबिता देवी, रेखा देवी ने घर घुसकर मेरी मां विरमा देवी के साथ मारपीट करने लगा. जब बीच-बचाव करने गये थे सभी लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट करने लगा. जिसमें दोनों मां व पुत्र जख्मी हो गये. हालांकि मारपीट में दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग जख्मी होने की बात कही जा रही है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
