तीन बच्चों की मां को प्रेमी के घर से सदर पुलिस ने बरामद

तीन बच्चों की मां को प्रेमी के घर से सदर पुलिस ने बरामद

By SHUBHASH BAIDYA | August 18, 2025 9:58 PM

बांका. ओल्हानी गांव से गायब तीन बच्चों की मां अनिता देवी को पुलिस ने उसके प्रेमी के घर से बरामद कर लिया है. महिला गत माह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी. इस घटना के बाद उनके करीब 16 वर्षीय पुत्र ने थाना में आवेदन देकर मां के गायब होने की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर करहरिया मोहल्ला सहित जयपुर और अन्य राज्यों में छापेमारी की. इसी दौरान महिला और उसका प्रेमी पुलिस की बढ़ती दबिश से बचने के लिए करहरिया मोहल्ला लौट आए. गुप्त सूचना मिलने पर केस की अनुसंधानकर्ता संगीता कुमारी ने सोमवार को महिला को अपने कब्जे में लिया व आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. महिला का दो पुत्र और एक पुत्री हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला को बरामद कर लिया गया है और उसे आज कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया जायेगा. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है. ग्रामीणों और परिवार वालों में महिला के बरामद होने के बाद राहत की स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है