चित्रांकन माध्यम से जल जीवन हरियाली के संबंध में रखे अपने विचार

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भुपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली जागरूकता को लेकर क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच क्वीज प्रतियोगिता आयोजित किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | December 20, 2025 7:16 PM

शंभुगंज बीआरसी में क्वीज का आयोजन

शंभुगंज. प्रखंड के बीआरसी भवन शंभुगंज परिसर में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भुपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली जागरूकता को लेकर क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच क्वीज प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जहां क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा जिल जीवन हरियाली पर अपना-अपना विचार रखते हुए चित्रांकन माध्यम से जल जीवन हरियाली के संबंध में अपना विचार रखा. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनुराग कुमार सिंह द्वारा किया गया. वहीं शिक्षक रामजी सिंह द्वारा क्वीज प्रतियोगिता में सभी छात्रों से बारी-बारी से जल जीवन हरियाली से संबंधित पूछा गया. वहीं स्किल सेट के तहत सभी छात्र-छात्राओं से जल जीवन हरियाली संबंधित चित्रांकन कराया गया. क्वीज प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय शंभुगंज के छात्रा शिवानी कुमारी प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय चुटिया बेलारी के छात्र विशाल कुमार द्वितीय स्थान पर, उच्च माध्यमिक विद्यालय राजघाट के छात्र सौरभ कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी चयनित छात्रों को जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में लेखापाल अशोक कुमार सिंह, शिक्षक पुरषोत्तम मिश्रा, सदानंद कुमार, अंकित कुमार, चंदन कुमार सिंह, रणवीर कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है