पूजा के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था पूजा समिति के सदस्य स्वयं करेंगे

बाराहाट थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को देखते हुए स्थानीय प्रबुद्धजनों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | September 21, 2025 8:34 PM

बांका/बाराहाट. बाराहाट थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को देखते हुए स्थानीय प्रबुद्धजनों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शामिल बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष महेश कुमार ने सभी मंदिर के अध्यक्ष, सचिव से संचालित पूजा को लेकर बारी-बारी से जानकारी ली. उन्होंने प्रतिमा विसर्जन पर भी मंदिर के अध्यक्ष से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया. जिस पर बाराहाट, बभनगामा, गुड़धूआ मंदिर के पूजा समिति के अध्यक्ष ने उन्हें प्रतिमा विसर्जन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. जिस पर थानाध्यक्ष ने उन्हें शांतिपूर्ण माहौल में पूजा के आयोजन करने और प्रतिमा विसर्जन को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया. कहा कि पूजा के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था और स्वयंसेवकों की तैनाती पूजा समिति के सदस्य स्वयं करेंगे. साथ-साथ मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने, श्रद्धालुओं के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था करने की भी बात कही गयी. मौके पर पूर्व प्रमुख राजेश यादव, राजीव लोचन मिश्रा, शंकर प्रसाद चौधरी, रघुनाथ चौधरी, सरपंच विभाग कुमार सिंह, मनोज यादव सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है