अग्निकांड में डेढ लाख की संपत्ति राख

अग्निकांड में डेढ लाख की संपत्ति राख

By SHUBHASH BAIDYA | May 2, 2025 9:51 PM

कटोरिया आनंदपुर थाना अंतर्गत कुसुमजोरी पंचायत के खरना गांव में घूरन शर्मा के घर गुरूवार की रात्रि रसोई गैस सिलिंडर की पाइप में लिकेज से खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. इस अग्निकांड में लगभग डेढ लाख से भी अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. दमकल वाहन व स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. गृहस्वामी ने चांदन सीओ से उचित मुआवजा राशि की मांग की है. सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी ने घटनास्थल की जांच कर रिपोर्ट बनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है