महाविद्यालय परिसर धोरैया में भाकपा का जिला सम्मेलन

स्थानीय एसडीएमवाई महाविद्यालय धोरैया में शुक्रवार को भाकपा के जिला सम्मेलन का आयोजन किया

By SHUBHASH BAIDYA | August 8, 2025 10:06 PM

धोरैया. स्थानीय एसडीएमवाई महाविद्यालय धोरैया में शुक्रवार को भाकपा के जिला सम्मेलन का आयोजन किया. इससे पहले राज्य की ओर से पहुंचे राष्ट्रीय परिषद सदस्य व पूर्व एमएलसी संजय कुमार की उपस्थिति में बतौर पर्यवेक्षक राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण यादव ने पार्टी का झंडोतोलन किया. इसके उपरांत जिला सम्मेलन की कार्यवाही उमाकांत दर्वे, आनंदी यादव व गौतम कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में प्रारंभ हुई. सर्वप्रथम सम्मान समारोह में माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया तथा दिवंगत कामरेड़ों को श्रद्धांजलि दी गयी. उद्घाटन भाषण करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य ने लगातार पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर संघर्षरत रहने वाले कामरेडों का अभिवादन किया. क्षेत्रीय मुद्दों से लेकर सूबे एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रकाश डाला. कार्यकर्ताओं से हर समय संघर्षरत रहते हुए बिहार व केंद्र की सत्ता को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. सम्मेलन में जिला मंत्री संत सेवक राय द्वारा कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे बहस के उपरांत अनुमोदित कर दिया गया. सम्मेलन में नई जिला परिषद व जिला मंत्री, सहायक जिला मंत्री व कोषाध्यक्ष के चयन पर विचार विमर्श किया गया. राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि चयन पर चर्चा की गयी. इस दौरान प्रमाण समिति का रिपोर्ट, क्षेत्रीय प्रस्ताव आदि पर चर्चा करते हुए बहस किया गया. रात भर चलने वाले सम्मेलन में जिला मंत्री, सहायक जिला मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं जिला परिषद कमेटी के निर्माण व राज्य प्रतिनिधि का चयन होने की बात बतायी गयी. सम्मेलन में पूर्व जिला मंत्री मुनीलाल पासवान सहित विभिन्न अंचलों से जिला सम्मेलन के लिए चयनित करीब 200 प्रतिनिधि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है