बजरंगवली की प्रतिमा स्थापन को ले निकली शोभायात्रा

गोरगम्मा गांव स्थित नवनिर्मित महावीर मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापन को लेकर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी

By SHUBHASH BAIDYA | April 28, 2025 9:57 PM

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के गोरगम्मा गांव स्थित नवनिर्मित महावीर मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापन को लेकर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. गोरगम्मा, पहाड़पुर, कापरीचक, कौशलपुर, काशपुर सहित विभिन्न गांवों के 1100 महिलाओं की टोली गुरुधाम बौंसी के पंडित मंगल झा की अगुआई में मंदिर परिसर से निकली यह शोभा यात्रा गोरगम्मा, कापरीचक, काशपुर मोड़ होते हुए कौशलपुर गांव स्थित महादेव मंदिर परिसर पहुंची. जहां गुरुधाम बौंसी से आये विद्वान पंडित मंगल झा, आचार्य गौरव झा, सानू झा, डिम्पल झा व आदित्य कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराई अनुष्ठान पूरा कराया. जिसके बाद शोभा यात्रा बजरंगबली मंदिर परिसर पहुंची. वहां धार्मिक अनुष्ठान के साथ यज्ञ मंडप पर कलश की स्थापना की गयी. बैंड बाजे व घोड़े के साथ निकाली गयी शोभा यात्रा में शामिल भगवान राम दरबार, देवाधिदेव महादेव सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा. कार्यक्रम में मुख्य यजमान दिनेश कुमार व उनकी पत्नी मुन्नी देवी, पांडु कुमार व उनकी पत्नी काजल कुमारी, राजकुमार व उनकी पत्नी मनीषा कुमारी उपस्थित थे. इस मौकेर पर गोरगम्मा पंचायत के मुखिया पूनम देवी, कोलबुजुर्ग मुखिया पति नारायण दास, पंसस संजना कुमारी, समाजसेवी बलबीर सिंह, पैक्स अध्यक्ष रूपेश चौधरी, सौरभ कुमार सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है