प्राचार्य को मिली जान से मारने की धमकी, 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप

डीएन सिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र प्रसाद सिंह ने कॉलेज के ही एक तृतीय वर्ग कर्मचारी कन्हैयालाल सिंह द्वारा जान से मारने की धमकी देने एवं रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.

By SHUBHASH BAIDYA | November 23, 2025 9:01 PM

कॉलेज के तृतीय वर्गीय कर्मचारी पर लगाया आरोप

बांका/रजौन. डीएन सिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र प्रसाद सिंह ने कॉलेज के ही एक तृतीय वर्ग कर्मचारी कन्हैयालाल सिंह द्वारा जान से मारने की धमकी देने एवं रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर प्रभारी प्राचार्य ने रजौन थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा कि घटना बीते 22 नवंबर की है. वह प्राचार्य कक्ष में अपने दैनिक कार्यों के निष्पादन में व्यस्त थे, तभी कॉलेज के तृतीय वर्ग कर्मचारी कन्हैयालाल सिंह प्राचार्य कक्ष आ धमके. लुंगी-कुर्ता और माथे पर गमछा बांधे धमकी भरे लहजे शब्दों में कहा कि हमारे विरुद्ध कोई कलम नहीं चला सकते, वरना हम साजिशन आपको फंसा देंगे. हम कॉलेज में काम नहीं करेंगे और वेतन भी लेते रहेंगे. यह भी कहा कि हमारा इतिहास पता कीजिए हम जेल काटकर आए हैं.

प्रभारी प्राचार्य ने आरोप लगाया कि उक्त कर्मचारी ने उनसे कॉलेज में द्वितीय तल्ला पर हो रहे विकास कार्य का हवाला देकर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. साथ ही यह भी धमकी दी कि यदि उसकी मांगें नहीं मानी गयीं तो वह भूख हड़ताल व आत्महत्या कर प्रभारी प्राचार्य को साजिशन फंसा देगा. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि घटना के बाद वह विश्वविद्यालय से आए निरीक्षण दल की तैयारी में व्यस्त रहे. जिसके बाद निरीक्षण टीम के साथ विश्वविद्यालय भी चले गए. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर मानसिक रूप से काफी तनाव में हैं इधर इस मामले को लेकर प्रभारी प्राचार्य ने शासी निकाय के सचिव सहित भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम आवेदन प्रेषित करने की बात कही है. इधर रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले में छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है