आगामी पर्व-त्योहार को लेकर नगर प्रशासन की तैयारी, होगी साफ-सफाई

नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को सामान्य बोर्ड की बैठक नगर सभापति बाल मुकुंद सिन्हा की अध्यक्षता हुई

By SHUBHASH BAIDYA | September 18, 2025 9:50 PM

बांका. नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को सामान्य बोर्ड की बैठक नगर सभापति बाल मुकुंद सिन्हा की अध्यक्षता हुई. सर्व प्रथम पूर्व में आयोजित बैठक की संतुष्टी की गयी योजनाओं की स्वीकृती प्रदान की गयी. बैठक का मुख्य मुद्दा आगामी दुर्गा पूजा, काली पूजा, दीपावली व छठ को लेकर शहर की साफ-सफाई, पेयजल, लाइटिंग सहित अन्य मुद्दो पर विस्तार पूर्व चर्चा की गयी. सभापति ने कहा कि पर्व त्योहार को लेकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. सभी पूजा पंडालों में प्रतिदिन साफ-सफाई करायी जायेगी. साथ ही नगर परिषद की ओर से बीलिचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जो भी बिजली पोल का लाइट खराब है. संबंधित कार्य एजेंसी को निर्देशित किया गया है. वे जल्द से जल्द इसे ठीक करा कर कार्यालय को सूचित करेंगे. बैठक में मौजूद उपसभापति डॉ विनिता प्रसाद ने कहा कि आगामी अक्टूबर माह में सभी बड़े पर्व त्योहार होने जा रहा है. इसको लेकर नगर परिषद पूरी तरह से तैयार है. सभी वार्डों में समुचित साफ-सफाई का कार्य कराया जायेगा. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसके लिए नगर परिषद के सफाई एजेंसी को निदेश दिया गया. मौके पर नगर प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार, स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सना परवीन, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक अमरितेश कुमार, कर संग्रह राजकुमार, अमित कुमार, फंटूस कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है