शराब के विरुद्ध पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान

थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र की झारखंड सीमा से सटे आदिवासी बहुल गांव में शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है

By SHUBHASH BAIDYA | December 23, 2025 7:00 PM

जयपुर. थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र की झारखंड सीमा से सटे आदिवासी बहुल गांव में शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को क्षेत्र के मुरलीकैन, इनारावरण, लेटवा व कुर्मटांड़ सहित अन्य गांवों में छापामारी अभियान चलाया गया. हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है