शांति व सौहार्द के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

शांति व सौहार्द के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

By SHUBHASH BAIDYA | November 13, 2025 9:56 PM

बांका. जिले के पांचों विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद बांका शहर में शांति व सौहार्द कायम रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. चुनावी रंजिश या आपसी विवाद को रोकने के लिए वरिये अधिकारी के निर्देश पर शहर सहित थाना क्षेत्र में सदर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल सड़कों पर उतरा और शहर के मुख्य मार्ग सहित संवेदनशील इलाकों में भ्रमण किया. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाये रखने की अपील की. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है