शंभुगंज में उपद्रव मचा रहे शराबी को पुलिस ने पकड़ा
शंभुगंज में उपद्रव मचा रहे शराबी को पुलिस ने पकड़ा
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र में एक के बाद एक गांव में शराबबंदी की पोल शराबी ही खोल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के रामनगर झखरा गांव में सामने आया हैं. जहां शराब के नशे में धुत युवक ने ना कि सिर्फ उधम मचाया, बल्कि पकड़ने पहुंची पुलिस को भी ऐसी तैसी कर दिया. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने उसे हिरासत में लेकर थाना लाया उसका ब्रेथ ऐनालाइजर से जांच की. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को न्यायिक हिरासत में मजिस्ट्रेट के समक्ष बांका भेज दिया. जानकारी के अनुसार रामनगर झखरा गांव में गांव के ही शिबू राव का पुत्र कुंदन कुमार राव शराब के नशे में धुत होकर उपद्रव मचा रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने पहले तो उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब नशे में धुत युवक ग्रामीणों से ही उलझ कर हो हंगामा और हुड़दंग मचाने लगे तो इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने उसे हिरासत में लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
