उपद्रव मचा रहे शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उपद्रव मचा रहे शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 8:45 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के खानगाह गांव में शराब के नशे में धुत होकर एक अधेड़ व्यक्ति जमकर उपद्रव मचा रहा था. जब परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए सभी को घर से बाहर निकाल कर घर में ताला जड़ दिया. इतना ही नहीं कुल्हाड़ी लेकर नशे में धुत अधेड़ संजय चौधरी हमला करने के लिए दौड़ पड़े. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने उसे पकड़ लिया. जहां मेडिकल जांच में अल्कोहल पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष बांका भेज दिया. जानकारी के अनुसार खानगाह गांव के संजय चौधरी पिता गुरची चौधरी शराब के नशे में धुत होकर अपने घर में उपद्रव मचा रहा था. जब उसकी पत्नी सविता देवी ने विरोध किया तो परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर निकाल कर घर में ताला लगा दिया. जब उसकी पत्नी ने इस तरह करने का विरोध किया और पुलिस को सूचना देने की बात कही तो शराबी ने कुल्हाड़ी निकाल कर हमला करने के लिये दौड़ पड़े. इस दौरान किसी तरह उसकी पत्नी सविता देवी और पुत्री ने दूसरे के घर में छुपकर जान बचायी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है