वार्षिक खेलकूद में खिलाड़ियों को किया सम्मानित

केंद्रीय विद्यालय बांका में शुक्रवार को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य चंद्रधारी शरण ने दीप प्रज्ज्वलित कर की

By SHUBHASH BAIDYA | December 19, 2025 7:49 PM

बांका.

केंद्रीय विद्यालय बांका में शुक्रवार को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य चंद्रधारी शरण ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. जिसके बाद सभी विधाओं की प्रतियोगिता करायी गयी. मौके पर क्षेत्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों सहित केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में अर्जित उपलब्धियों पर खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डाॅ. अश्वनी कुमार ठाकुर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है