कड़ाके की ठंड व सर्द हवा से लोग परेशान, पांच दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
जिले में विगत सप्ताह से कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप जारी है. ठंड के असर से हर कोई परेशान हैं
बांका.
जिले में विगत सप्ताह से कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप जारी है. ठंड के असर से हर कोई परेशान हैं. सर्द हवा से कनकनी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दी है. लोग जैसे ही घर से बाहर निकल रहे हैं, उन्हें सर्द हवाओं का पूरा एहसास होने के साथ ही कनकनी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों और रिक्शा चालकों को हो रही है. दिहाड़ी मजदूर और ठेला चलाने वाले परेशान हैं. शीतलहर की वजह से सड़कों पर आवाजाही कम हो गयी है. चौक चौराहों और मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा है. सुबह में और शाम होते ही घने कोहरे से सड़कों पर आवागमन कठिन होता चला जा रहा है. काफी परेशानी से लोग सवारी से सफर कर रहे हैं. ग्रामीण कृषि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 24 से 28 दिसंबर तक आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे व मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. कुछ स्थानों पर शीत दिवस व घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 17-19 व न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकती है. इस दौरान 4-5 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उत्तर-पछिया हवा चलने का पूर्वानुमान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
