सीएचसी धोरैया : 17 एजेंडा पर रोगी कल्याण समिति की सहमति

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई

By SHUBHASH BAIDYA | September 16, 2025 7:28 PM

धोरैया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 17 एजेंडा पर सहमति प्रदान किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. श्याम सुंदर दास ने बताया कि इसमें ओपीडी व आईपीडी क्षेत्र में लाइट, पंखा,एसी लगाने के लिए सहमति प्रदान की गयी. अस्पताल परिसर में बिजली के अर्थिंग कार्य के लिए अनुमोदन दिया गया. ममता कार्यकर्ता के चयन करने सहित डेंटल एवं आंख जांच घर सहित टेबुल, कुर्सी के क्रय किए जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर आयोजित बैठक में समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है