प्रतापपुर में जमीन कब्जा करने की नीयत से काटा धान, विरोध करने पर मारपीट

शंभुगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में दबंगों ने जमीन कब्जा करने की नीयत से जमीन पर लगे धान की फसल को जबरन काटने लगा.

By SHUBHASH BAIDYA | December 3, 2025 9:29 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में दबंगों ने जमीन कब्जा करने की नीयत से जमीन पर लगे धान की फसल को जबरन काटने लगा. जब जमीन मालिक ने विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया. जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर गांव के बलराम साह का 4 कट्ठा जमीन सड़क के किनारे है, जिस जमीन पर गांव के ही कई दबंग की नजर लग गयी है. इस जमीन पर बलराम साह और उसके पुत्र अशोक कुमार ने धान की फसल लगाया था. इसके बाद इस जमीन को कब्जा करने की नियत से धान की फसल को गांव के ही तीन लोगों के द्वारा काटने लगा. जब धान काटने का विरोध किया तो दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया. घटना के बाद पीड़ित अशोक कुमार अपने पिता बलराम साह के साथ किसी तरह से जान बचाकर भागकर सीधा थाना पहुंचे. जहां घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए गांव के ही शंकर ठाकुर, नवल किशोर ठाकुर, संतोष ठाकुर के विरुद्ध पुलिस से शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है